13 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 28वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने इस आईपीएल सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं पंजाब की 8 मैचों में चौथी हार है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और पार्थिव पटेल की ओपनिंग जोड़ी ने धमादेकार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए 3.5 ओवर में 43 रन जोड़े। अश्विन ने पार्थिव को अपना शिकर बनाकर ये साझेदारी तोड़ी। इसके बाद विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। बैंगलोर को दूसरा झटका कोहली के रूप में लगा। उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौकों की मद से 67 रन की पारी खेली। वहीं एबी डी विलियर्स ने 38 गेंदों में 5 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।