भारतीय क्रिकेट टीम ()
सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेली गई संघर्षपूर्ण पारी की प्रशंसा की है। अश्विन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़े संकट से उबारा। 100 रन के भीतर भारत के चार विकेट गिर चुके थे, जबकि अश्विन क्रीज पर उतरे, जिसके बाद उन्होंने अजिंक्य रहाणे (35) के साथ 39 रनों की और रिद्धिमान साहा (नाबाद 46) के साथ नाबाद 108 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से उबार लिया। ब्रेकिंग: पाकिस्तान का यह दिग्गज गेंदबाज अब इंग्लैंड टीम के तरफ से खेलेगा
पहले दिन की समाप्ति पर भारत ने पांच विकेट पर 234 रन बना लिए हैं।
अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में भी शानदार शतक लगाया था और भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।