बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह को हुआ कोरोना, पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मैचों से हुए बाहर
बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरफनमौला खिलाड़ी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी)...
बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरफनमौला खिलाड़ी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्रिकबज वेबसाइट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Playoffs) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Trending
महामुदुल्लाह और तमीम इकबाल को पीएसएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ में खेलना था जो 14 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक चलेंगे। मुल्तान सुल्तांस ने महामुदुल्लाह को मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया था वहीं लाहौर कलंदर्स ने तमीम की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था।
टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला गया था लेकिन कोविड-19 के कारण लीग चरण के बाद इसे रोक दिया गया था। अब इसके प्लेऑफ मैचों की शुरूआत 14 नवंबर को होगी और फाइनल मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा।