टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान ()
ढाका, 3 फरवरी | अगले माह भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने बुधवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश टी-20 टीम में युवा तेज गेंदबाज अबु हैदर रॉनी और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को टीम में जगह मिली है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन और हरफनमौला खिलाड़ी नासिर हुसैन को भी टीम में शामिल किया है।
संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल रहे इमरुल काएस और लिटन कुमार दास को टीम में जगह नहीं मिली है।