Bangladesh Cricket Team (Twitter)
5 मार्च,नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है।
मुश्फिकुर पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। चोटिल होने के कारण नजमुल हसन को सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं खराब प्रदर्शन के चलते रूबेल हुसैन को बाहर का रास्ता दिखाया है।
बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 मार्च औऱ दूसरा 11 मार्च को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।