BAN vs ZIM T20I: आखिरी दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान की हुई वापसी
बांग्लादेश की टीम में टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके आखिरी दो मैचों के लिए मज़ेबान टीम बांग्लादेश ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की टीम में टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है।
बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन के अलावा स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान और अनुभवी ऑलराउंडर सोम्य सरकार का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन उंगली पर लगी चोट और सोम्या सरकार घुटने की लगी चोट से उभरने के बाद वापसी करने वाले हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमान भारत में खेला जा रहा टूर्नामेंट आईपीएल छोड़कर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए वापस देश लौटे हैं।
Trending
इन तीनों ही खिलाड़ियों को परवेज़ हुसैन, अफीफ हुसैन और शोरफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें परवेज और अफीफ ने सीरीज में कोई भी मैच नहीं खेला था वहीं शोरफुल जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले हैं उन्हें मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है।
ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच पूरे होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है उसके लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। टीम का ऐलान 13 मई को किया जा सकता है। ऐसे में ये सीरीज बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाली है। ये भी जान लीजिए कि इस सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेले जा चुके हैं जो कि सभी बांग्लादेश ने ही जीते हैं और वो जिम्बाब्वे पर 3-0 की अजेय बढ़त बना चुके हैं।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश टीम - नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हिरदॉय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।