बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके आखिरी दो मैचों के लिए मज़ेबान टीम बांग्लादेश ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की टीम में टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है।
बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन के अलावा स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान और अनुभवी ऑलराउंडर सोम्य सरकार का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन उंगली पर लगी चोट और सोम्या सरकार घुटने की लगी चोट से उभरने के बाद वापसी करने वाले हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमान भारत में खेला जा रहा टूर्नामेंट आईपीएल छोड़कर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए वापस देश लौटे हैं।
इन तीनों ही खिलाड़ियों को परवेज़ हुसैन, अफीफ हुसैन और शोरफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें परवेज और अफीफ ने सीरीज में कोई भी मैच नहीं खेला था वहीं शोरफुल जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले हैं उन्हें मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है।