मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रचने से 9 रन दूर, बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर नहीं (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के पास 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
मुशफिकुर अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो इंटनरेशऩल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस मामले में पहले नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए हैं।वहीं मुशफिकुर ने अभी तक खेले गए 463 मैच की 512 पारियों में 15184 रन बनाए हैं।