बांग्लादेश की 23 साल की युवा बल्लेबाज़ सोभना मोस्टरी ने इंग्लैंड के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। लेकिन उनकी पारी से ज़्यादा चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन की हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी आत्मविश्वास भरी बॉडी लैंग्वेज की तारीफ कर रहे हैं।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में मंगलवार (7 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज़ रुबिया हैदर 4 रन पर और कप्तान निगार सुल्ताना बिना खाता खोले आउट हो गईं।
लेकिन एक छोर पर जमीं सोभना मोस्टरी ने मुश्किल हालात में जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के बीच 108 गेंदों पर 60 रन ठोके, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनका यह अर्द्धशतक टीम के लिए राहत लेकर आया, लेकिन असली चर्चा में रही उनकी सेलिब्रेशन स्टाइल।