Advertisement

यू-19 क्रिकेट : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

कोलकाता, 25 नवंबर | बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से मात दे दी। त्रिकोणीय श्रृंखला में अब तक अपने तीनों मैच हार चुका अफगानिस्तान

Advertisement
यू-19 क्रिकेट : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
यू-19 क्रिकेट : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2015 • 11:56 AM

कोलकाता, 25 नवंबर | बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से मात दे दी। त्रिकोणीय श्रृंखला में अब तक अपने तीनों मैच हार चुका अफगानिस्तान फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया, जबकि बांग्लादेश अब भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2015 • 11:56 AM

हालांकि लीग चरण में भारत और अफगानिस्तान के बीच एक मैच शेष है, जिसका श्रृंखला के परिणाम पर कोई असर नहीं रहेगा। बुधवार को हुए मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी, हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे पूरी अफगान टीम मात्र 26.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान के लिए तारीक (27) ने बल्ले से सर्वोच्च योगदान दिया, जबकि छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश की ओर से पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाजी करने वाले सालेह अहमद शावोन ने सईद सरकार के साथ तीन-तीन विकेट चटकाए। हालांकि तेज गेंदबाज मेहदी हसन राणा और मेहदी हसन मिराज वो गेंदबाज थे जिन्होंने हजरतुल्ला (16) और कप्तान इहसानुल्ला (12) के शुरुआती दोनों विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर अफगानिस्तान की शुरुआत ही बिगाड़ दी।

अफगास्तिान ने सैफ हसन (8) और जोयराज शेख (7) के रूप में दो शुरुआती विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश को भी शुरुआती झटके दे दिए, लेकिन नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 38) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (नाबाद 37) ने इसके बाद अपनी टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 70 रनों की नाबाद साझेदारी कर 24.3 ओवरों में 101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

बांग्लादेश अब 29 नवंबर को इसी मैदान पर भारत के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगा।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement