Bangladesh beat England by 6 wickets in first t20i (Image Source: Google)
बांग्लादेश ने गुरुवार (9 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में दूसरा मैच था। इंग्लैंड के 156 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बटलर ने फिलिप सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड 76 रन ही बना सकी। बटलर के अलावा फिलिप सॉल्ट ने 38 औऱ बेन डकेट ने 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।