BAN vs ENG: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास,जोस बटलर की तूफानी पारी गई बेकार
बांग्लादेश ने गुरुवार (9 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह दोनों
बांग्लादेश ने गुरुवार (9 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में दूसरा मैच था। इंग्लैंड के 156 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बटलर ने फिलिप सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड 76 रन ही बना सकी। बटलर के अलावा फिलिप सॉल्ट ने 38 औऱ बेन डकेट ने 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने दो, कप्तान शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और नसुम अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Bangladesh have defeated world champions England in the first T20I!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2023
Scorecard @ https://t.co/XjUIi2DIPo#ENGvBAN #BANvENG pic.twitter.com/xrLFrv48JY
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ दोनों ओपनर 43 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाद नजमुल हुसैन शांतो ने तौहीद हृदॉय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। शांतो ने 30 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली और हृदॉय ने 24 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 34 रन और अफीफ हुसैन ने नाबाद 15 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।