BAN vs IRE: बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में आयरलैंड को एक पारी और 47 रन से रौंदा,ये खिलाड़ी बना जीत का (Image Source: x)
Bangladesh vs Ireland 1st Test Highlights: बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आयरलैंडको एक पारी और 47 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहली पारी में 301 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में आयरलैंड को 254 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में आयरलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे एंडी मैकब्राइन, जिन्होंने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 43 रन, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 38 रनऔर जोर्डन नील ने 36 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में हसन महमूद ने 4 विकेट, ताइजुल इस्लाम ने 3 विकेट औऱ नाहिद राणा ने 2 विकेट लिए।