बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार (16 जुलाई) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये, जिसके दम पर उन्होंने वेस्टइंडीज को 50 ओवर के खेल में सिर्फ 178 रनों पर समेट दिया।
इससे पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। कैरेबियाई टीम ने महज़ 16 रनों तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज़ शाई होप(02) और ब्रैंडन किंग(08) को तैजुल इस्लाम ने आउट करके पवेलियन भेजा, वहीं शरमाई ब्रु्क्स(04) को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया।
तीसरे विकेट के लिए कीसी कार्टी और निकोलस पूरन के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद नासम अहमद ने कीसी कार्टी को 33 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। ऐसे में अब मैदान पर रोवमैन पॉवेल उतर चुके थे, जिनसे सभी को खुब उम्मीदे थे। लेकिन वह भी कोई खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। 5वां विकेट गिरने के बाद जहां एक तरफ कप्तान निकोलस पूरन ने छोर संभालकर 109 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ से लगातार ही विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 178 रनों पर सिमट गई।