Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट लीग में नियम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद

ढाका, 24 नवंबर | बांग्लादेश के टी-20 लीग टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन नियमों के उल्लंघन के कारण मैदान पर ही विवाद खड़ा हो गया। सोमवार को सिल्हेट सुपरस्टार्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच

Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट लीग में नियम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट लीग में नियम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2015 • 11:44 AM

ढाका, 24 नवंबर | बांग्लादेश के टी-20 लीग टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन नियमों के उल्लंघन के कारण मैदान पर ही विवाद खड़ा हो गया। सोमवार को सिल्हेट सुपरस्टार्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच हुआ मैच दो विदेशी खिलाड़ियों, रवि बोपारा और जोस कॉब को लेकर छिड़े विवाद को लेकर मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।

वास्तव में सिल्हेट फ्रेंचाइजी के पास बोपारा और कॉब को खिलाए जाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से पूर्व अनुमति नहीं थी, जिसके कारण सिल्हेट के कप्तान मुशफिकुर रहीम टॉस के लिए मैदान पर उतरे ही नहीं।

सिल्हेट को जब बोपारा और कॉब को खिलाए जाने की अनुमति मिल गई उसके बाद ही टॉस हो सका, लेकिन मैच में नाटकीय मोड़ तब आया जब जब बोपारा और कॉब के साथ मैदान पर सिल्हेट टीम के उतरने के बाद चटगांव के कप्तान तमीम इकबाल उखड़ गए।

सिल्हेट की स्टार्ट शीट में चूंकि बोपारा और कॉब के नाम नहीं थे इसलिए तमीम उन्हें खिलाए जाने का विरोध करने लगे। दोनों टीमों के कप्तानों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई और एक घंटे की देरी के बाद सिल्हेट को अंतत: बोपारा और कॉब के बगैर उतरना पड़ा। बीपीएल की तकनीकी समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया कि बीपीएल की कार्यकारी परिषद एक सप्ताह से बोपारा और कॉब के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांग रही थी। सिल्हेट के लिए मैच में बोपारा और कॉब की जगह श्रीलंका के अंजता मेंडिस और दिलशान मुनावीरा को शामिल किया गया। चटगांव यह मैच एक रन से जीतने में सफल रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2015 • 11:44 AM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement