Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेटर शहादत के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

ढाका, 30 दिसम्बर | बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ अपनी 11 वर्षीय नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। समाचार चैनल के अनुसार दोषी पाए जाने पर

Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेटर शहादत के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
बांग्लादेश क्रिकेटर शहादत के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 30, 2015 • 07:27 PM

ढाका, 30 दिसम्बर | बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ अपनी 11 वर्षीय नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। समाचार चैनल के अनुसार दोषी पाए जाने पर दोनों को साथ से 14 साल की जेल हो सकती है। इस समय हुसैन दंपति जमानत पर बाहर हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पहले ही हुसैन को प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस द्वारा दायर आरोप-पत्र में दोनों पर नौकरानी को शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया गया है। केस की सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 30, 2015 • 07:27 PM

सितंबर में हुसैन के यहां काम करने वाली बच्ची सड़क पर लावारिस मिली थी। उस समय उसकी आंख पर चोट के निशान थे और पांव टूटा हुआ था। छह सितंबर को हुसैन ने अपनी नौकरानी के गुम होने की खबर पुलिस को दी थी, लेकिन बच्ची के बयान के बाद हुसैन ने पांच अक्टूबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement