Bangladesh end up with a total of 124/9 against England (Image Source: Twitter)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम (30) ने बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने यहां की धीमी पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की और बांग्लादेश को शुरुआत में ही तीन झटके दे दिए। टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले, तो वहीं क्रिस वॉक्स को एक विकेट मिला।