T20 World Cup: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 124 रनों पर रोका, मिल्स ने झटके तीन विकेट
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम (30) ने बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा।
Trending
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने यहां की धीमी पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की और बांग्लादेश को शुरुआत में ही तीन झटके दे दिए। टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले, तो वहीं क्रिस वॉक्स को एक विकेट मिला।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में तीन विकेट खोकर महज 27 रन ही बना सके। इस दौरान, लिटन दास (9) मोहम्मद नईम (5) शाकिब अल हसन (4) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। चौथे नंबर पर आए मुशफिकुर रहीम ने 3 चौके की मदद से 29 गेंदों पर 30 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच, कप्तान महमुदुल्लाह और अफीफ हुसैन मैदान पर टिके रहे।
थोड़ी देर बाद, महमुदुल्लाह (19) भी लिविंगस्टोन की गेंद पर वॉक्स को कैच थमा बैठे। मैच के आखिरी ओवरों में बांग्लादेश टीम का विकेट लगातार गिरते रहे, जिसके कारण उनका 100 रन भी बनना मुश्किल लग रहा था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
लेकिन नुरुल हसन और मेहंदी हसन की साझेदारी ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। फिर 18 ओवर में 11 रन बनाकर हसन आउट हो गए। आखिर के कुछ ओवरों में नुरुल हसन (15) और नसुम अहमद (19) की अच्छी बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 124 तक पहुंच सका।