धोनी से हुई मैच के दौरान बहुत बड़ी गलती, भारत को हुआ 5 रन का नुकसान VIDEO
15 जून, बर्मिघम (CRICKETNMORE) बांग्लादेश के खिलाफ धोनी से एक बड़ी गलती हो गई। मैच के 40वें ओवर के दौरान धोनी की गलती के कारण बांग्लादेश को 5 रन का तोहफा मिला। हुआ ये कि 40वें ओवर के दौरान जब बांग्लादेशी
15 जून, बर्मिघम (CRICKETNMORE) बांग्लादेश के खिलाफ धोनी से एक बड़ी गलती हो गई। मैच के 40वें ओवर के दौरान धोनी की गलती के कारण बांग्लादेश को 5 रन का तोहफा मिला। हुआ ये कि 40वें ओवर के दौरान जब बांग्लादेशी बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े तो युवी के थ्रो पर धोनी ने अपना एक गलब्स फेंक कर गेंद को पकड़ी। LIVE SCORE
लेकिन इसी दौरान जब धोनी ने गेंद को पकड़कर स्टंप की तरफ फेंका तो गेंद गलब्स पर जा लगी। जिसके बाद अंपायर ने 5 रन बोनस के रूप में बांग्लादेश की पारी को दे दिया। अंपायर के द्वारा पेवाल्टी दिए जाने के बाद विराट कोहली काफी खफा होते दिखाई दिए थे ।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि क्रिकेट के नियम के अनुसार यदि मैदान पर खिलाड़ी ऐसी जगह अपने हेलमेट या फिर विकेटकीपिंग के दस्ताने रख देते हैं जहां लाइव मैच के दौरान गेंद लगती है तो पेनाल्टी के रूप में 5 रन विराधी टीम को दिया जाता है।
— Ashok Dinda (@lKR1088) June 15, 2017