Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश रोक सकती है, साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह

साउथ अफ्रीका लेजेंडस सोमवार यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 के मैच में बांग्लादेश लेजेंडस को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करना...

IANS News
By IANS News March 14, 2021 • 20:50 PM
Advertisement

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीको को अपने पिछले मैच में इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया से मिले 205 रनों के लक्ष्य के आगे साउथ अफ्रीका काफी पीछे रह गई थी। टीम की अगर बल्लेबाजी चलती है तो गेंदबाजी नाकाम रह जाती है और इसका उदाहरण हमें इंडिया के खिलाफ देखने को मिला, जब कप्तान रोडस को इंडिया को रोकने के लिए अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा।

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मखाया एंतिनी एक बार फिर से गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि अल्वीरो पीटरसन और थांडी तशाबाला स्पिनर की भूमिका में होंगे।

Trending


टीमें (सम्भावित:)

बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, मुशफिकुर रहमान, नफीस इकबाल, नजीमुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुल रज्जाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, आफताब अहमद, खालिद महमूद, मैमून राशिद, खालिद मशूद।

साउथ अफ्रीका लीजेंडस : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वीरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एनतिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमेक्स, थांडी ताशबाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक, मोर्ने वेन विक।



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement