Advertisement

मुस्ताफिजुर को साझेदार पाकर खुश हैं तास्किन अहमद

ढाका, 31 अक्टूबर | बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद आगामी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए आक्रामक तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ साझेदारी से काफी खुश हैं। तास्किन का मानना है कि मुस्ताफिजुर के साथ साझेदारी काफी अच्छी होगी। एक

Advertisement
मुस्ताफिजुर को साझेदार पाकर खुश हैं त�
मुस्ताफिजुर को साझेदार पाकर खुश हैं त� ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 31, 2015 • 07:02 AM

ढाका, 31 अक्टूबर | बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद आगामी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए आक्रामक तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ साझेदारी से काफी खुश हैं। तास्किन का मानना है कि मुस्ताफिजुर के साथ साझेदारी काफी अच्छी होगी। एक वेबसाइट के अनुसार तास्किन ने कहा, "मुझे आशा है कि हमारी साझेदारी काफी अच्छी होगी। मुस्ताफिजुर अपनी विविधता से बल्लेबाजों को छकाएंगे जबकि मैं अपनी तेजी से उन्हें डराउंगा।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 31, 2015 • 07:02 AM

दोनों युवा खिलाड़ियों ने इस साल जून में भारत के खिलाफ खेले गए पहले दो वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कमाल कर दिखाया था। भारत के खिलाफ खेलने के दौरान तास्किन चोटिल भी हुए थे, जिस कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ बांग्लादेश ए सीरीज के लिए वापसी की थी, लेकिन वह फिर घायल हो गए। 

तास्किन को अब आगामी जिम्बाब्वे सीरीज का इंतजार है। बांग्लादेश ने आगामी सीरीज के लिए शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है । तास्किन ने कहा, "मैं एक तरफ से बाउंसर दूंगा, जबकि मुस्ताफिजुर दूसरी ओर से बल्लेबाजों को व्यस्त रखेंगे।"

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन और मुस्ताफिजुर दोनो 20 साल के हैं और तास्किन का कहना है कि उनकी मुस्ताफिजुर के साथ काफी अच्छी साझेदारी है। जिम्बाब्वे दो नवंबर को बांग्लादेश आएगा और तीन वनडे अंतराष्ट्रीय मैच और दो 20-20 मैच खेलेगा। 

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement