Bangladesh rise to 7th spot in ICC ODI rankings ()
दुबई, 25 जून (आईएएनएस)| भारत को तीन मैचों की वन डे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आईसीसी टीमों की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। भारत को हराने के बाद बांग्लादेश के 93 अंक हो गए हैं। छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके पांच अंक कम हैं और आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से पांच अंक अधिक हैं।
मशरफे मुर्तजा की टीम ने आठवें स्थान पर रहते हुए भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी शुरू की थी। बांग्लादेश से हार के बाद भारत ने अंक गंवाए हैं लेकिन वह अभी भी दूसरे स्थान पर काबिज है। आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।
भारत के पहले 117 अंक थे लेकिन अब उसके 115 अंक रह गए हैं। आस्ट्रेलिया के 129 अंक हैं। न्यूजीलैंड 112 अंकों के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 112 अंक के साथ चौथे और श्रीलंका 106 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।