मशरफे से कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं तमीम
ढाका, 22 अप्रैल | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल शुक्रवार से शुरू हो रहे ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में मशरफे बिन मुर्तजा से कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इकबाल ने अभी कप्तानी
ढाका, 22 अप्रैल | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल शुक्रवार से शुरू हो रहे ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में मशरफे बिन मुर्तजा से कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इकबाल ने अभी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें डीपीएल की क्रिकेट टीम अबाहनी लिमिटेड का कप्तान बनाया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों वाली मैच के कप्तान मशरफे को डीपीएल में कालाबगान क्रीरा चक्र का कप्तान बनाया गया है। फातुल्लाह में शुक्रवार को डीपीएल में पहला मुकाबला कालाबागान और अबाहानी के बीच होगा। तमीम ने गुरुवार को कहा, "अभी में कप्तान के किरदार में ढला नहीं हूं। मुझे बहुत कुछ सीखना है। मैंने हाल ही के कुछ ही टूर्नामेंटों में कप्तानी की है।"
बल्लेबाज ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के जैसा ही है। जितना मैं इस किरदार को निभाऊंगा, उतना ही मुझे इसका अनुभव होगा। हालांकि, मशरफे जैसे खिलाड़ी से कप्तानी के बारे में सीखना अच्छा रहेगा।"
Trending
तमीम ने कहा, "राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के दौरान मेरे पास कई विचार होते हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी अच्छे तरीके से टीम का समर्थन करता हूं, लेकिन एक कप्तान का किरदार निभाना काफी अलग बात है। मैं शुक्रवार के मुकाबले से काफी कुछ सीखने की कोशिश करूंगा।"
एजेंसी