एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना की गेंदबाजी और असलंका- समरविक्रमा ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। मैच हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा कि एक यूनिट के रूप में हम अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
मैच के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि, "यह 300 वाला विकेट नहीं था। 220-230 हमें अधिक मौका देता है। एक यूनिट के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। फिर से एकजुट होना है, कुछ दिनों में एक और महत्वपूर्ण मैच है। जब 30 रन पर उनके 3 विकेट गिर गए थे तो उन्हें कुछ और विकेटों की जरूरत थी। हमने विकेट तो ले लिए लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। जब हमने खेल शुरू किया तो काफी घबराहट थी। बहुत से लोग पहली बार एशिया कप खेल रहे हैं।"
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। उन्होंने 122 गेंद में 7 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मथीशा पथिराना ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2 विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाए। दुनिथ वेल्लागे, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।