अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी गेंदबाज मेंहदी हसन के साथ हादसा,सिर पर लगी गेंद
साउथैम्प्टन, 23 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन को यहां जारी अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को सिर पर चोट लग गई। अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास...
साउथैम्प्टन, 23 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन को यहां जारी अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को सिर पर चोट लग गई। अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास कर रही थी और इसी दौरान मेहंदी के सिर पर गेंद लगी।
मेहंदी अभ्यास सत्र के दौरान एक साक्षात्कार दे रहे थे कि अचानक उनके सिर पर गेंद लगी। हालांकि, यह अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है।
चोट लगने के बाद मेहंदी अभ्यास करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।
Trending
बांग्लादेश की टीम पहले से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले मैच में मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्दक हुसैन चोटिल हो गए थे
जबकि मुश्फिकुर रहीम, तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा पहले से ही चोट से जूझ रहे हैं।
बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस संस्करण में बांग्लादेश ने केवल एक जीत दर्ज की है। उसने वेस्टइंडीज को मात दी थी।