Bangladesh vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 टीम में दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) की वापसी हुई है। 38 साल के महमूदुल्लाह ने इस फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप 2022 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ ही खेले थे। भारत में हुए वर्ल्ड कप औऱ बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें वापस टीम में लाए हैं।
वहीं आखों में चल रही परेशानी के चलते शाकिब अल हसन टी-20 सीरीज और कम से कम पहले दो वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
अनकैप्ड स्पिनर अलीस अल इस्लाम को 15 सदस्यीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद नईम,अनामुल हक,ताइजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे रोनी तालुकदार, हसन महमूद, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।