दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग सीज़न-4 की नीलामी इस बार कई बड़े सरप्राइज लेकर आई। जहां दक्षिण अफ्रीकी स्टार डेवाल्ड ब्रेविस इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने भी ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसे इससे पहले कोई भी बांग्लादशी क्रिकेटर नहीं कर पाया था।
मंगलवार (9 सितंबर) को एसए20 लीग सीज़न-4 की नीलामी में पैसों की जमकर बरसात हुई। सबसे बड़ी चर्चा में रहे दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड(8.30 करोड़ भारतीय रुपये) में खरीदा। ये अब तक का एसए20 इतिहास का सबसे बड़ा दाम है।
इसी नीलामी में बांग्लादेश क्रिकेट को भी पहली बार बड़ी खुशी मिली। 33 साल के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को डरबन सुपर जायंट्स ने 5 लाख रैंड( 25 लाख भारतीय रुपय) में अपनी टीम में शामिल कर लिया। वह एसए20 में खरीदे जाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए। दिलचस्प बात यह रही कि तैजुल के लिए सिर्फ डरबन ने ही बोली लगाई, और उन्हें बिना किसी मुकाबले के आसानी से साइन कर लिया गया। अब तैजुल जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्कराम और सुनील नारायण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।