Advertisement
Advertisement

एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज जून में भारत के साथ खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पंदरह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 13, 2015 • 12:23 PM
Cricket Image for एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा
Cricket Image for एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा ()
Advertisement

ढाका/नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज जून में भारत के साथ खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पंदरह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी ।

टीम इंडिया 13 जून को ढाका पहुंचेगी। वो यहां मीरपुर के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में 15, 17 और 19 जून को एक दिवसीय मैच खेलेगी। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहमद मिथुन और 19 वर्षीय तेज गेंदबाज तकसीन लंबे अरसे के बाद टीम के सदस्य होगें। तमीम इकबाल कमर की चोट के चलते एशिया कप नहीं खेल पाये थे, अब वे भारतीय एकदिनी श्रृंखला से वापसी कर रहे है।

Trending


विदित हो कि तकसीन ने ट्वटी-ट्वटी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और मिथुन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

टीम:– मुसफिकुर रहीम(कप्तान), तमीम इकबाल, अनामुल हाक्यु, समसुर रहमान, मोमिनुल हाक्यु, शाकीब अल हशन, नासिर हुसेन, मेहमुदुल्ला, मिथुन अली, अबदुर रज़ाक, मसरफे मुरतजा, शोहग गाजी, जऊर रहमान, अल-अमीन होशेन, तकसीन अहमद।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement