Cricket Image for एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा ()
ढाका/नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज जून में भारत के साथ खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पंदरह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी ।
टीम इंडिया 13 जून को ढाका पहुंचेगी। वो यहां मीरपुर के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में 15, 17 और 19 जून को एक दिवसीय मैच खेलेगी। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहमद मिथुन और 19 वर्षीय तेज गेंदबाज तकसीन लंबे अरसे के बाद टीम के सदस्य होगें। तमीम इकबाल कमर की चोट के चलते एशिया कप नहीं खेल पाये थे, अब वे भारतीय एकदिनी श्रृंखला से वापसी कर रहे है।
विदित हो कि तकसीन ने ट्वटी-ट्वटी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और मिथुन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।