Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी बांग्लादेश

पहले टेस्ट क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की टीम कल से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

Advertisement
BANvPAK
BANvPAK ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 12:32 PM

नई दिल्ली, 05 मई ( CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की टीम कल से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 12:32 PM

पाकिस्तान के लिये यह मैच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है क्योंकि उसने अभी तक वर्तमान दौरे में एक भी मैच नहीं जीता है। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और एकमात्र टी20 मैच जीता था। खुलना में खेले गये पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 296 रन से पिछड़ने के बावजूद उसने 136 ओवर तक बल्लेबाजी करके इसे ड्रॉ करवाकर पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक जीत दर्ज की थी।

Trending


जाने पहले टेस्ट मैच का पूरा हाल: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान  

बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने रिकॉर्ड 206 रन बनाये और इमरूल कायेस (150) के साथ पहले विकेट के लिये रिकॉर्ड साझेदारी निभायी थी।
मध्यक्रम में मोमिनुल हक, अनुभवी शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह और कप्तान मुशफिकर रहीम की मौजूदगी से उसका बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत दिखता है।

वह पाकिस्तान पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के लिये प्रतिबद्ध है। रहीम पिछले मैच के दौरान उंगली में चोट लगा बैठे थे। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी लेकिन पांच गेंद का सामना करके शून्य पर आउट हो गये थे। यदि रहीम केवल विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो फिर युवा विकेटकीपर लिटन दास को पदार्पण का मौका मिला सकता है।

बांग्लादेश को तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के बिना उतरना पड़ेगा जो मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से परेशान हैं। उनकी जगह शहादत हुसैन को टीम में रखा जा सकता है। बांग्लादेश की गेंदबाजी की जिम्मेदारी हालांकि फिर से बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम पर रहेगी जिन्होंने जिन्होंने पहले मैच में छह विकेट लिये थे।

जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसके लिये बांग्लादेश दौरे में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और अब वह प्रतिष्ठा बचाने के लिये मैदान पर उतरेगा। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने भी साफ कर दिया कि उनकी टीम पाकिस्तान को मैच जीतने का कोई मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि वे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत पायें। हम इसके लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

खुलना में मोहम्मद हफीज के दोहरे शतक से पहली पारी में 628 रन बनाकर 296 रन की बढ़त हासिल करने के बाद एक बार लगने लगा था कि पाकिस्तान जीत दर्ज कर लेगा लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम को मनोबल टूटा होगा। पाकिस्तान ने आफ स्पिनर सईद अजमल को पिछले मैच में नहीं उतारा था और अब यह देखना होगा कि उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं।

पाकिस्तान के लगभग सभी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में योगदान दिया था लेकिन अजमल की अनुपस्थिति में उसकी गेंदबाजी वहाब रियाज पर बहुत अधिक निर्भर है। लेग स्पिनर यासिर शाह को शेरे ए बांग्ला स्टेडियम की पिच रास आ सकती है। पाकिस्तान अभी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे जबकि बांग्लादेश नौवें नंबर पर है। यदि बांग्लादेश अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो इससे उसे रैंकिंग में भी काफी फायदा मिलेगा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement