टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बल्लेबाजी कोच बनाया था। पाकिस्तान का टी-20 विश्वकप का सफर शानदार रहा और उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इधर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश रवाना हुई वहीं दूसरी तरफ हेडन अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अब भी मैथ्यू हेडन का दिल पाकिस्तान टीम और उसके खिलाड़ियों के लिए धड़क रहा है। हेडन ने इंस्टाग्राम पर उर्दु भाषा में एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाया है।
मैथ्यू हेडन ने लिखा, 'मैं इस समय ब्रिस्बेन में हूं और यहां अपने आइसोलेशन के दिनों को पूरा कर रहा हूं लेकिन मेरा दिल ढाका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ धड़क रहा है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देता हूं। पाकिस्तान जिंदाबाद।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads