Advertisement

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 145 रन से हराया

7 नवंबर, मिरपुर (CRICKETNMORE): बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर पर खेला गया जहां बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 145 रन से हरा दिया। टॉस: जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का

Advertisement
पहला वनडे: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे
पहला वनडे: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2015 • 05:42 AM

7 नवंबर, मिरपुर (CRICKETNMORE): बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर पर खेला गया जहां बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 145 रन से हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2015 • 05:42 AM

टॉस: जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

Trending

वेन्यू: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

बांग्लादेश: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बना लिए। बांग्लादेश के लिए मुशफ़िकुर रहीम ने शतक जमाकर बांग्लादेश के स्कोर को 250 के पार ले जाने में मुख्य भूमिका निभाई। तमीम इक़बाल 40 औऱ सब्बीर रहमान ने भी 57 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तौरई मुज़ारबानी और सिकंदर बट्ट ने 2- 2 विकेट झटके। तो साथ ही तिनाशे पन्यांगारा औऱ लुक जोंगवे ने 1- 1 विकेट लिए। 

जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे के तरफ से केवल लुक जोंगवे ने 39 रन तो एल्टन चिगमबुरा ने 41 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के तरफ से गेदंबाजी में शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए तो साथ ही मशरफे मोर्ताज़ा को 2 विकेट मिला। अल अमीन हुसैन औऱ नासीर होस्सैन को 1 - 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

मैच रिजल्ट: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 145 रनों से हराया

मैन ऑफ द मैच- मुशफ़िकुर रहीम (बांग्लादेश)


टीम अंतिम ग्यारह:

जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , सिकंदर बट्ट , एल्टन चिगमबुरा , माल्कम वॉलर , लुक जोंगवे , ग्रेम क्रेमर , तिनाशे पन्यांगारा , तौरई मुज़ारबानी

बांग्लादेश: तमीम इक़बाल , इमरुल कईस , लिट्टों दास , महमुदुल्लाह , शाकिब अल हसन , मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर) , सब्बीर रहमान , नासीर होस्सैन , मशरफे मोर्ताज़ा (कप्तान) , अराफ़ात सन्नी , मुस्तफ़िज़ूर रहमान


 

Advertisement

TAGS
Advertisement