बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
ढाका, 13 नवंबर (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस: बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेन्यू :
ढाका, 13 नवंबर (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस: बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Trending
वेन्यू : शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
जिम्बाब्वे पारी : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम को 19.3 ओवर में 131 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्बे के लिए मैल्कम वालर सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 31 गेदों 68 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मुर्ताजा, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन और जुबैर हुसैन ने दो-दो विकेट लिए और महमादुल्लाह और नासिर हुसैन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
दूसरी पारी : सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 31 रन और अन्य खिलाड़ियों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे ने शुरूआत में बांग्लादेश पर दबाव बनाया तो लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। जिम्बाब्वे के लिए ग्रीम क्रीमर ने तीन और तेंदाई सिजोरो ने दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच : मैल्कम वालर ( 31 गेंदों में 68 रन)
टीमें इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तिफिजुर रहमान, साकिब अल हसन, जुबैर हुसैन अल अमीन हुसैन, कमरूल इस्लाम रब्बी
जिम्बाब्वे: चामू चिभाभा, रेगिस चकाभवा (विकेटकीपर), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), मैल्कम वालर, सिकंदर रजा, ल्यूक जॉंगवे, ग्रीम क्रीमर, तिनाशे पनयंगारा, तौराई मुजाराबनी, तेंदाई सिजोरो, नेविल मदजिवा, वेलिंगटन हैमिल्टन, रिचमंड मुटुमबामी, जॉन नयुंबु