Advertisement

बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 58 रन से हराकर सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त ली

9 नवंबर. ढाका (CRICKETNMORE) । तीन मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे आमनें-सामनें थे। दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 58 रन से हरा दिया। टॉस

Advertisement
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd ODI Live Score & Match Results
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd ODI Live Score & Match Results ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 01:23 AM

9 नवंबर. ढाका (CRICKETNMORE) । तीन मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे आमनें-सामनें थे। दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 58 रन से हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 01:23 AM

टॉस : जिम्बाब्वे ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला।

Trending

वैन्यू : शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

बांग्लादेश: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने इमरूल कईस की शानदार 71 रन की पारी और नासीर हौस्सैन की 53 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी के बदौलत 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 241 रन बना लिए। सब्बीर रहमान 33 ऱ मुशफिकुर रहीम ने 21 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में तिनाशे पन्यांगारा ने 3 विकेट चटकाए तो तौरई मुज़ारबानी ने 2 विकेट झटके। ग्रेम क्रेमर को भी 2 विकेट मिला तो शॉन विलियम्स को 1 विकेट मिला।

जिम्बाब्वे: 242 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 43.2 ओवर में केवल 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे के तरफ से केवल एल्टन चिगमबुरा (47) औऱ सिकंदर बट्ट (33) ने संभल कर बल्लेबाजी करी लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बांकी बल्लेबाजी इनका साथ देने में नाकाम रहे। जिसके चलते बांग्लादेश दूसरा वनडे 58 रन से जीतने में कामयाब हो गई। बांग्लादेश के तरफ से गेंदबाजी में मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट चटकाए तो वहीं अल अमीन हुसैन औऱ नासीर होस्सैन ने 2 - 2 विकेट झटके।

सीरीज रिजल्ट : बांग्लादेश 3 मैचों की सीरीज में 2- 0 से आगे

मैन ऑफ द मैच :इमरुल कईस (बांग्लादेश)


जिम्बाब्वे : चामू चिभाभा , रेगिस चकभावा  (विकेटकीपर) , क्रेग इरविन , सीन विलियम्स , एल्टन चिगुंबुरा (ग) , सिकंदर रजा , मैल्कम वालर , ल्यूक जॉंगवे , ग्रीम क्रीमर , तिनाशे पनयंगारा , तौराई मुजाराबनी , वेलिंगटन हैमिल्टन , तेंदाई चिजोरो , नेविल मदजिवा , जॉन न्यूंबू , रिचमंड मुटुबामी

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, इमरूल कायेस , लिट्टन  दास, महमूदुल्लाह , मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर) , सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन , मशरफे मुर्तजा (ग) , अराफात सनी, अल अमीन हुसैन , मुस्तिफिजुर रहमान, जुबैर हुसैन , कमरूल इस्लाम रब्बी

Advertisement

TAGS
Advertisement