Advertisement

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की

ढाका, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । मैल्कॉम वॉलर (40) और ल्यूक जॉंगवे (34) औऱ अंतिम ओवर में नेविले मदजिवा की 28 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने मेजबान बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ

Advertisement
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2015 • 10:05 AM

ढाका, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । मैल्कॉम वॉलर (40) और ल्यूक जॉंगवे (34) औऱ अंतिम ओवर में नेविले मदजिवा की 28 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने मेजबान बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने टी-20 सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली। जिम्बाब्वे ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2015 • 10:05 AM

टॉस : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

Trending

वेन्यू : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका

बांग्लादेश की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने अनामुल हक (47) और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के 21 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।  जिम्बाब्वे के लिए तिनाशे पनयंगारा ने तीन, नेविले मदजिवा औऱ ग्रीम क्रीमर ने दो-दो और तेंदाई शिसोरो ने एक विकेट लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे की पारी :  नेविले मदजिवा के ऑलराउंड खेल और मैल्कॉम वॉलर (40) और ल्यूक जॉंगवे (34) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एक गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने तीन और मुस्तफिजुर रहमान,अराफात सनी और नासिर होसैन ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच :  नेविल मदजिवा ( 28 रन और 2 विकेट)

मैन ऑफ द सीरीज : मैल्कम वॉलर (जिम्बाब्वे)

सीरीज रिजल्ट : सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

टीमें इस प्रकार हैं :

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक , शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) , नासिर हुसैन , महमूदुल्लाह , लिट्टन दास, मशरफे मुर्तजा (कप्तान) , अल अमीन हुसैन , जुबैर हुसैन , मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस , शाकिब अल हसन , अराफात सनी, कमरूल इस्लाम रब्बी

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा , रेगिस चकाबवा (विकेटकीपर) , सीन विलियम्स , एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान) , क्रेग इरविन , मैल्कम वालर , ल्यूक जॉंगवे , नेविल मदजिवा , तेंदाई शिसोरो, ग्रीम क्रीमर , तिनाशे पनयंगारा, चामू चिभाभा , वेलिंगटन हैमिल्टन , रिचमंड मुटुमबामी , तौराई मुजाराबानी , जॉन नियुंबु

Advertisement

TAGS
Advertisement