Cricket Image for देश की स्थिति पर तय करता है बांग्लादेश का श्रीलंका का दौरा, BCB ने जताई ये उम्मीद (Bangladesh Cricket Team (Image Source: Google))
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से सात दिनों के लिए लगने वाले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को श्रीलंका दौर पर जाने की उम्मीद है।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज को बताया कि वह श्रीलंका दौरे को लेकर आश्वस्त हैं और आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए सरकारी प्रशासन के साथ चर्चा कर इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे।
निजामुद्दीन ने कहा, "दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं लेकिन फिलहाल हम देश की स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं मौजूदा हालात में इसको लेकर संशय में नहीं हूं क्योंकि सरकार ने अभी लॉकडाउन की घोषणा की है।"