CPL 2024: क्विंटन डी कॉक ने चौकों-छक्कों की बारिश से खेली 115 रन की तूफानी पारी,रॉयल्स को जीताकर पॉइंट्स टेबल में बनाया नंबर 1
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के तूफानी शतक के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने रविवार (15 सितंबर) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 32 रन से
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के तूफानी शतक के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने रविवार (15 सितंबर) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 32 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और गयाना की टीम फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बारबाडोस ने 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनिंग बल्लेबाज डी कॉक ने 68 गेंदों में 115 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के जड़े। उनका यह सातवां टी-20 शतक है औऱ उन्होंने इसमें 86 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। उनके अलावा जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
Trending
गयाना के रेमन रीफर ने 3 विकेट, ड्वेन प्रीटोरियस ने 2 विकेट, कीमो पॉल ने 1 विकेट चटकाया।
THE DE KOCK SHOW IN CPL....!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- De Kock smashed 115 runs from 68 balls including 8 fours & 9 sixes.
QDK is still going strong as ever. pic.twitter.com/GvWZn39fgz
इसके जवाब में गयाना की टीम 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान शाई होप ने 34 गेंदों में 40 रन, मोईन अली ने 19 गेंदों में 33 रन, कीमो पॉल ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन और शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बारबाडोस के लिए केशव महाराज ने 3 विकेट औऱ जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।