कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 2 विकेट से हराकर दो मैचों में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में बारबाडोस की जीत के हीरो रहे श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इससे पहले टॉस जीतकर बारबाडोस रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान रोवमैन पॉवेल के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहली 8 गेंदों में ही एविन लुईस, काइल मेयर्स और आंद्रे फ्लेचर को बिना खाता खोले आउट कर दिया। ये वो समय था जब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम परेशानी में नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद माइकिल लुईस और वानिंदु हसरंगा ने पारी को संभालने का काम किया।
लुईस ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए और हसरंगा ने आउट होने से पहले 40 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद क्लार्कसन और रयान जॉन की उपयोगी पारियों के चलते सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाने में सफल रही। बारबाडोस के लिए सबसे ज्यादा विकेट वेल्लालागे (3) ने लिए।