CPL 2019: नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर बारबाडोस ने किया पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
3 अक्टूबर,नई दिल्ली। जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतक और हैरी गर्नी की किफायती गेंदबाजी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने क्वींस पार्क ओवल में खेले गए कैरिबियन प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट...
इस जीत के साथ ही बारबाडोस की टीम 10 पॉइट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। गर्नी को 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने नाइट राइडर्स की टीम ने लेंडल सिमंस के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। सिमंस ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Trending
बारबाडोस के लिए हैरी गर्नी, शाकिब अल हसन और हेडन वॉल्श ने 2-2 और रेमन रीफर ने 1 विकेट हासिल किया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत अच्छी रही और जॉन चार्ल्स और एलेक्स हेल्स ओपनिंग जोड़ी ने मिलर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। चार्ल्स ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन और एलेक्स हेल्स ने 27 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए ही जीत हासिल कर ली।