3 अक्टूबर,नई दिल्ली। जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतक और हैरी गर्नी की किफायती गेंदबाजी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने क्वींस पार्क ओवल में खेले गए कैरिबियन प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 134 रनों के जवाब में बारबाडोस ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ ही बारबाडोस की टीम 10 पॉइट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। गर्नी को 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने नाइट राइडर्स की टीम ने लेंडल सिमंस के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। सिमंस ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।