रोहतक, 23 नवंबर | चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के सातवें दौर के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और बड़ौदा इस मैच में बंगाल को 21 रनों से मात देने में सफल रहा। मैच के पहले दिन जहां 23 विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन भी 17 विकेट गिरे और बड़ौदा के लिए मैच में 10 विकेट चटकाने वाले अतीत सेठ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का धमाका, पहली बार ऐसा करने में सफल रहें
दूसरी पारी में तीन विकेट पर 63 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी बड़ौदा के लिए पदार्पण करने वाले अक्षय ब्रह्मभट्ट (30) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। ब्रह्मभट्ट के अलावा सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (38) और स्वप्निल सिंह (21) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा
बड़ौदा दूसरे दिन सिर्फ 27 ओवर तक टिका रह सका। 133 के कुल योग पर पवेलियन लौट चुका बड़ौदा, बंगाल के सामने चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 155 रनों का लक्ष्य रख सका।