Advertisement

'रोहित शर्मा ने टीम का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है, अब उनके इस्तीफे का वक्त आ गया है'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं जिसके बाद कई लोग उनके पीछे पड़ गए हैं।

Advertisement
'रोहित शर्मा ने टीम का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है, अब उनके इस्तीफे का वक्त आ गया है'
'रोहित शर्मा ने टीम का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है, अब उनके इस्तीफे का वक्त आ गया है' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 01, 2025 • 08:47 AM

पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की 3-0 से हार के बाद से ही रोहित शर्मा की टेस्ट प्रारूप में कप्तानी सवालों के घेरे में है और अब मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नेतृत्व में खेले गए तीन में से दो टेस्ट हारने के बाद हालात बद से बदतर होते चले गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 01, 2025 • 08:47 AM

कप्तानी के साथ-साथ रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म भी खराब चल रही है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पिछली 11 पारियों में केवल 122 रन बनाए हैं। यही कारण है कि कुछ क्रिकेट पंडित तो रोहित को संन्यास लेने की सलाह तक दे रहे हैं। वहीं,  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी रोहित को फटकार लगाई है और कहा है कि रोहित ने अकेले ही भारत के आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया है। बासित को लगता है कि रोहित द्वारा बल्लेबाजी की शुरुआत करने और राहुल और यशस्वी की सलामी जोड़ी को बाधित करने का कदम बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की हार का मुख्य कारण था।

Trending

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "क्या पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत अति आत्मविश्वास में आ गया? एक फैसला की नहीं, मैं ओपन करूंगा। रोहित फॉर्म में नहीं है और जो रन बना रहा था, (केएल) राहुल, आपने उसे भी दबाव में डाल दिया। आपने टीम का आत्मविश्वास बिल्कुल चकनाचूर कर दिया। मुझे लगता है कि रोहित के कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है। (जसप्रीत) बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए। आपने भारत की बहुत सेवा की है, लेकिन अब आपका शरीर आपका साथ नहीं दे रहा है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम अब मौजूदा सीरीज तो नहीं जीत सकती है लेकिन उनके पास सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने का मौका जरूर है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा सिडनी में भी टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं तो हो सकता है कि ये टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट बन जाए। वहीं, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी सिडनी टेस्ट जीतने की जरूरत होगी और उसके साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी ऑस्ट्रेलिया उसके बाद अपने आखिरी दोनों टेस्ट भी हार जाए।

Advertisement

Advertisement