Batters set up India's empathic 66-run win over Afghanistan (Image Source: Google)
मोहम्मद शमी (3/32) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आईसीसी वर्ल्ड के सुपर 12 में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अहम मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत ने पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुसान पर 144 रन ही बना सकी। टीम की ओर से करीम जनत ने सबसे ज्यादा 42 नाबाद रन बनाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चकटाए। वहीं स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।