पुजारा की बल्लेबाजी को देखकर मयंक अग्रवाल ने दिया बयान, बताया किस कारण खेलते हैं इतनी अच्छी पारी
3 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का संयम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। भारतीय टीम ने पुजारा के नाबाद 130 रनों की पारी के दम
3 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का संयम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। भारतीय टीम ने पुजारा के नाबाद 130 रनों की पारी के दम पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया है।
मयंक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्हें (पुजारा को) दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते और गेंदबाजों को परेशानी में डालते हुए देखना अच्छा लगता है। वह अपने मजबूत पक्षों को समझते हैं। मेरा मानना है कि संयम उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वह इसी के साथ बल्लेबाजी करते हैं।"
मयंक ने अपने दूसरे टेस्ट मैच की इस पारी में 77 रन बनाए। हालांकि वह एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।
मयंक ने शतक से चूकने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, "बड़ा स्कोर नहीं बनाने से निराश हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सीखने का समय है। अगर मैं फिर से यह गलती नहीं करता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने अच्छी सीख ली। मैं नाथन लायन पर दबदबा बनाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।"
27 वर्षीय मयंक ने मेलबर्न में खेले गए पिछले टेस्ट से ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पदार्पण किया है। उन्होंने मेलबर्न में 76 और 42 रन बनाए थे।
मयंक ने कहा, "मैंने हाल में न्यूजीलैंड ए टीम (न्यूजीलैंड में) के खिलाफ इस तरह की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना किया था। उन्होंने भी हमारे लिए मुश्किलें पैदा की थीं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने हमारी कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने लगातार तेज बाउंसर भी डाले।"
उन्होंने कहा, "हम अच्छी साझेदारियां निभाने की रणनीति के साथ उतरे थे और हमने ऐसा ही किया। हमने एक-दूसरे से कहा कि शरीर के पास खेलने का प्रयास करो और विकेट नहीं गंवाना है, भले ही हम तेजी से रन नहीं बना पाएं।"
Also Read
मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार पारी के कारण पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से दी मात