BBL 10: Hobart Hurricanes beat Brisbane Heat by 1 run (BBL 10 )
बीबीएल के 20वें मुकाबले में रोमांचक दौर में पहुंचे एक मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने ब्रिस्बेन हीट को एक रन से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन की टीम को आखिरी के ओवर में जीतने के लिए 7 रनों की जरूरत थी लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सके।
ब्रिस्बेन हीट की ओर से जेम्स बेजली ने 49 रन तो वहीं मैक्स ब्रायंट ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा भागीदारी नहीं दे पाया जिससे टीम को एक रन की करीबी हार झेलनी पड़ी।