Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुस्ताफिजुर रहमान को चोट से बचाएगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

ढाका, 26 अप्रैल | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को चोट से बचाने का फैसला किया है। बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने कहा है कि मुस्ताफिजुर को चोट से मुक्त और स्वस्थ रखना बीसीबी

Advertisement
मुस्ताफिजुर रहमान को चोट से बचाएगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
मुस्ताफिजुर रहमान को चोट से बचाएगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 26, 2016 • 02:19 PM

ढाका, 26 अप्रैल | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को चोट से बचाने का फैसला किया है। बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने कहा है कि मुस्ताफिजुर को चोट से मुक्त और स्वस्थ रखना बीसीबी की प्राथमिकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 26, 2016 • 02:19 PM

युवा पेसर को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बहुत कम आराम मिला है और वह इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है। आईपीएल में भी मुस्ताफिजुर ने अपने फन से सबको प्रभावित किया है।

Trending

ऐसे में जबकि घरेलू और इंटरनेशनल सीजन शुरु होने वाला है, मुस्ताफिजुर को बिना आराम काफी समय मैदान में बिताना पड़ रहा है लेकिन बीसीबी चाहता है कि मुस्ताफिजुर को अब कुछ आराम मिलना चाहिए।

हसन ने कहा, "हम नहीं चाहते कि वह कही भी लम्बे फारमेट में खेलें। वह बांग्लादेश के लिए एक तरह की पूंजी हैं और हम उन्हें चोटिल होने नहीं देना चाहते।"

बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के बाद से मुस्ताफिजुर दो बार चोट के कारण मैदान से बाहर हो चुके हैं। चोट के कारण ही वह पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल सके थे।

यही नहीं, चोट के कारण ही वह एशिया कप के फाइनल में नहीं खेल सके थे और फिर उसके बाद आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप के चार मैचों से बाहर रहे थे।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement