Advertisement

बीसीसीआई एजीएम : श्रीनिवासन के बाद रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी की भी छुट्टी

9 नवंबर (CRICKETNMORE)। मुबंई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में चल रही 86वीं एनुअल जनरल मीटिंग में श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन पद से हटाने के अलावा कई बड़े फैसले लिए हैं। बीसीसीआई ने नेशनल सिलेक्शन पैनल में दो बदलाव किए हैं। पूर्व

Advertisement
बीसीसीआई एजीएम : श्रीनिवासन के बाद रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी की भी छुट्टी
बीसीसीआई एजीएम : श्रीनिवासन के बाद रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी की भी छुट्टी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 09:48 AM

9 नवंबर (CRICKETNMORE)। मुबंई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में चल रही 86वीं एनुअल जनरल मीटिंग में श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन पद से हटाने के अलावा कई बड़े फैसले लिए हैं। बीसीसीआई ने नेशनल सिलेक्शन पैनल में दो बदलाव किए हैं। पूर्व गेंदबाज और साउथ जोन के सिलेक्टर रोजर बिन्नी को सिलेक्शन पैनल में से हटाकर उनकी जगह पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद को पैनल में शामिल किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 09:48 AM

वहीं सैंट्रल जोन के सिलेक्टर राजेंद्र सिंह की जगह गगन खोड़ा को जगह दी गई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और बॉलिंग कोच वेंकटेश प्रसाद को जूनियर सिलेक्शन पैनल में शामिल किया गया है। एनुअल जनरल मीटिंग में हुए कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल में कई बदलाव किए गए हैं। गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों की संख्या 23 से घटाकर 8 कर दी गई है।

Trending

चेयरमैन का पद राजीव शुक्ला को ही दिया गया है। इसके अलावा ससंद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय शिर्के, एम पी पांडोव और सौरव गांगुली को संशोधित गर्वनिंग काउंसिल में जगह दी गई है। भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल से हटा दिया गया है। अनिल कुंबले की जगह सौर गांगुली को बीसीसीआई की टेकनिकल कमेटी का हेड बनाया गया है। गवर्नेंस रिव्यू कमेटी के सदस्य पीएस रमन को लिगल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

बीसीसीआई ने पुणे, रांची, इंदौर, राजकोट, विशाखापटनम और धर्मशाला के मैदान को टेस्ट का स्टेट्स दे दिया है। आने वाले समय में यहां के स्टेडियम में भी टेस्ट मैचों का आयोजन होगा। बोर्ड ने डीडीसीए को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए 17 नवंबर को फिरोजशाह कोटला को पूरी तरह तैयार करने का आदेश दिया है। अगर 17 तारीख तक डीडीसीए तैयारियां पूरी नहीं कर पाती तो आज टेस्ट स्टेट्स में शामिल किए गए 6 नए शहरों में से किसी एक को मेजबानी मिलेगी।


 

Advertisement

TAGS
Advertisement