Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल को BCCI ने वापस भारत बुलाया, लेकिन किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चोटिल युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वापस बुलाया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन को चोट लगी थी और वह चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच...

IANS News
By IANS News July 07, 2021 • 12:18 PM
Cricket Image for शुभमन गिल को BCCI ने वापस भारत बुलाया, लेकिन किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं
Cricket Image for शुभमन गिल को BCCI ने वापस भारत बुलाया, लेकिन किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं (Image Source: AFP)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चोटिल युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वापस बुलाया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन को चोट लगी थी और वह चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं और बीसीसीआई उन्हें वापस स्वदेश बुलाया है।

हालांकि, इस बारे में कोई खबर नहीं है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा या शुभमन कब स्वदेश लौटेंगे।

Trending


शुभमन के बदले खिलाड़ी भेजने का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है। टीम मैनेजमेंट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि केएल राहुल को टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नहीं देखा जाएगा जिसके बाद मयंक अग्रवाल और टेस्ट में डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर विकल्प के रुप में बचे हैं।

एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "टीम मैनेजमेंट ने शुभमन की जगह किस खिलाड़ी को लेना है ये चयनकर्ताओं पर छोड़ रखा है, चाहे वो पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल हो या अन्य कोई बल्लेबाज।"


Cricket Scorecard

Advertisement