Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL  स्पांसरशिप को लेकर बीसीसीआई संयुक्त सचिव के बयान पर आरएसएस ईकाइयां नाराज

तिरुवनंतपुरम, 20 जून| राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की दो सहायक ईकाई-स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम), केरल और नीति एवं विकास अध्यन केंद्र (सीपीडीएस) ने शनिवार को बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के उस बयान में निराशा...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 20, 2020 • 21:28 PM
IPL 2020
IPL 2020 (BCCI)
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 20 जून| राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की दो सहायक ईकाई-स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम), केरल और नीति एवं विकास अध्यन केंद्र (सीपीडीएस) ने शनिवार को बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के उस बयान में निराशा जाहिर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि बोर्ड चीन की कंपनी वीवो के साथ आईपीएल स्पांसरशिप जारी रखेगा। वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुख्य प्रायोजक है।

जॉर्ज केरल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्होंने हाल ही में मीडिया में यह बयान दिया था कि अगर बीसीसीआई चीन की कंपनी से अपना करार खत्म करती है तो बोर्ड को काफी नुकसान होगा।

Trending


एसजेएम केरल के संयोजक रंजीत कार्तिकेयन और सीपीडीएस के निर्देशक राजीव ने कहा कि हमारे 20 जवानों के शहीद होने के बाद एक ओर जहां देश चीन से लड़ रहा है ऐसे में जॉर्ज का बयान काफी गैरजिम्मेदाराना है।

दोनों ने कहा, "क्या जॉर्ज के पास कोई अधिकार है कि वह बीसीसीआई की तरफ से मीडिया में बोल सकते हैं। बीसीसीआई को इस पर सफाई देनी चाहिए और हम इस मुद्दे को भारतीय सरकार में उच्च स्तर पर ले जाएंगे।"

वहीं बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, "सीमा पर हुए विवाद के चलते जिसमे हमारे जवान शहीद हो गए, आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने अगले सप्ताह आईपीएल के प्रायोजकों संबंधी बैठक रखी है।"

15 जून को लद्दाख की गलवान वैली में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें भाररत तके 20 जवान शहीद हो गए थे।


 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2020