IPL 2021 को पूरा करने के लिए UAE के अलावा इन 2 देशों पर भी हो रहा है विचार, BCCI लेगी जल्द फैसला
आईपीएल 2021 के दौरान बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स...
आईपीएल 2021 के दौरान बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।
हालांकि बीसीसीआई अभी भी पूरी कोशिश में लग हुई है कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करें। अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार बीसीसीआई ना सिर्फ यूएई बल्कि इस बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नामों पर भी विचार कर रही है।
Trending
फिलहाल भारत में जो हुआ उस हिसाब से अब यहां फिर से आईपीएल को वहीं शुरू करना बेहद मुश्किल लगता है। कहीं ना कहीं अच्छा समय मिलते ही भारत के अलावा अन्य तीन देशों में आईपीएल के 14वें सीजन को पूरा किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा," अब यह विदेश में ही खेला जाएगा। कई नामों पर विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई को सिर्फ आखिरी फैसला लेना है।"
सबसे पहला विकल्प यूएई है जहां साल 2020 में भी कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ था। इसके अलावा जून के महीने में विराट कोहली की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी ऐसे में इंग्लैंड भी आईपीएल को पूरा करने के लिए बेहतर जगह है। तीसरे और आखिरी विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया है जहां आईपीएल करवाने के लिए कुछ ज्यादा ही कागजी कार्यवाही की जरूरत पड़ी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अगर वहां की सरकार से बात बन गई तो उससे बेहतर कुछ नहीं होगा।
फिलहाल के लिए आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित अपने घर भेजने की तैयारी कर रही है और कोशिश कर रही है कि हालात बिगड़ने से पहले सभी खिलाड़ी अपने -अपने घर पहुंच जाए।