आईपीएल 2021 के दौरान बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।
हालांकि बीसीसीआई अभी भी पूरी कोशिश में लग हुई है कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करें। अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार बीसीसीआई ना सिर्फ यूएई बल्कि इस बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नामों पर भी विचार कर रही है।
फिलहाल भारत में जो हुआ उस हिसाब से अब यहां फिर से आईपीएल को वहीं शुरू करना बेहद मुश्किल लगता है। कहीं ना कहीं अच्छा समय मिलते ही भारत के अलावा अन्य तीन देशों में आईपीएल के 14वें सीजन को पूरा किया जाएगा।