टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे में BCCI कर सकता है बड़ा बदलाव
27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव कर सकता है।फ्यूचर टूअर प्रोग्राम के अनुसार भारत इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के
27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव कर सकता है।फ्यूचर टूअर प्रोग्राम के अनुसार भारत इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगा जहां उसे 4 टेस्ट, 7 वन डे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरूआत दिसंबर को दूसरे हफ्ते में होनी है।
लेकिन इस दौरे में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले बीसीसीआई एक ट्राई सीरीज होस्ट करना चाहता है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल होगा।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई इस दौरे को आगे बढ़ा सकता है और पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जबकि बाकी तीन टेस्ट मैच जनवरी में खेले जाएंगे। बोर्ड टेस्ट मैचों की संख्या को चार ही रखेगा लेकिन वन डे सीरीज में 7 की जगह 5 मैच होंगे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की जगह सिर्फ एक मैच ही होगा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Trending
भारत के खिलाफ सीरीज के अंत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर आएगी। वहीं भारत के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में ग्लोबल टी20 लीग का भी आयोजन होगा।
हालांकि अभी इसे लेकर बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इससे पहले जब 2013 में भारतीय टीम साउथ दौरे पर गई थी तो उसे 4 टेस्ट और 5 वन डे मैच खेलने थे। लेकिन दोनों बोर्ड के बीच खराब संबंध के चलते इसे घटाकर 2 टेस्ट और 3 वन डे कर दिया गया था।