बीसीसीआई दफ्तर में फैन्स करते हैं लगातार फोन, कहते हैं धोनी को संन्यास ना लेने दें ! Images (twitter)
4 दिसंबर। 15 सालों तक बीसीसीआई दफ्तर में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाले बर्नार्ड फर्नांडीस ने इंडियन एक्सप्रेस में दिए अपने इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है।
बर्नार्ड फर्नांडीस ने कहा है कि जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच होना होता है तो बीसीसीआई दफ्तर पर ऐसे - ऐसे फोन आते हैं जो बेहद ही धमकी भरे होते हैं।

