BCCI set to incur losses of over Rs 2000 crore due to IPL postponment (Image Source: Google)
आईपीएल का 21वां सीजन कोरोना के कारण फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन क्रिकेट फैंस को यह जानकार बड़ी हैरान होगी कि आईपीएल के बीच में ही रुकने से एक 1 या 2 करोड़ नहीं बल्कि कुल 2000 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा," आईपीएल के टलने से हमें करीब 2000 से लेकर 2500 करोड़ रुपये के बीच का नुकसान होगा। अगर साफ तौर पर देखा जाए तो लगभग 2200 करोड़ रुपये।"
अगर चीजों को बारीकी से देखा जाए तो इस 52 दिन के टूर्नामेंट की समाप्ति 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो जाती। लेकिन आईपीएल रूक जाने से बीसीसीआई को सबसे ज्यादा नुकसान स्टार स्पोर्टस से हुआ है।