Advertisement

रहाणे का अनुबंध बढ़ा, महिला खिलाड़ी भी अनुबंध में शामिल हुई

मुंबई, 9 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को मध्यक्रम के बेहद विश्वसनीय बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे का अनुबंध दर्जा बढ़ाते हुए उन्हें ग्रेड-ए का अनुबंध प्रदान किया। वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे हरफनमौला खिलाड़ी

Advertisement
रहाणे का अनुबंध  बढ़ा, महिला खिलाड़ी भी अनुबंध में शामिल हुई
रहाणे का अनुबंध बढ़ा, महिला खिलाड़ी भी अनुबंध में शामिल हुई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 01:07 PM

मुंबई, 9 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को मध्यक्रम के बेहद विश्वसनीय बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे का अनुबंध दर्जा बढ़ाते हुए उन्हें ग्रेड-ए का अनुबंध प्रदान किया। वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना का दर्जा घटाते हुए उन्हें वर्ष 2015-16 के लिए ग्रेड-बी का अनुबंध प्रदान किया गया। बीसीसीआई ने बेहद अहम फैसला लेते हुए सोमवार को देश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध प्रदान किया।

रैना को 2014-15 के लिए ग्रेड-ए का अनुबंध दिया गया था, लेकिन उनके मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए उनका अनुबंध दर्जा घटाया गया है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में भी जगह हासिल नहीं कर सके। भारतीय टी-20 और वनडे टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का ग्रेड-ए अनुबंध कायम रखा गया है, जिसके तहत उन्हें एक करोड़ रुपये का वार्षिक दिया जाएगा।

ग्रेड-बी का अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों में अंबाती रायडू, रोहित शर्मा, मुरली विजय, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद समी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को अनुबंध के तहत प्रति वर्ष 50 लाख रुपये मिलेंगे।

अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह और श्रीनाथ अरविंद को ग्रेड-सी का अनुबंध प्रदान किया गया है।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध प्रदान किया गया है। महिला खिलाड़ियों को दो ग्रेड (ग्रेड ए और बी) में विभाजित किया गया है।

ग्रेड-ए अनुबंध प्राप्त महिला खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 15 लाख रुपये, जबकि ग्रेड-बी का अनुबंध पाने वाली खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अनुराग ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पहली बार अनुबंध प्रदान किया जा रहा है।"

ग्रेड-ए का अनुबंध पाने वाली महिला खिलाड़ियों में कप्तान मिथाली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और एम. डी. तिरुष्कामिनी शामिल हैं, जबकि ग्रेड-बी का अनुबंध पाने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, वेद कृष्णमूर्ति, निरांजना नागराजन और पूनम राऊत शामिल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 01:07 PM

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement